सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अफवाहों का सच लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोशल मीडिया पर जारी मोदी के हस्ताक्षर वाला पत्र गलत , PMO की तरफ से इस प्रकार कोई अपील जारी नही की है

सोशल मीडिया पर इनदिनों डिज़ाइनर द्वारा तैयार किया गए ऐसे पत्र सर्कुलेट हो  रहे है जीने आम जनता से अपील की जा रही है के दिवाली के पर्व पर वे स्वदेशी वस्तुए अपनाये। आज सवेरे पीएमओ के ओफिसिअल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया गया के इस प्रकार का कोई पत्र जारी नही किया गया है। जनता से अपील है के ये इस प्रकार के किसी भी पत्र या जारी के आगे फॉरवर्ड करे से पहले उसकी वैधता की जाँच पड़ताल कर ले।