साक्षी मलिक भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक के इतिहास रचने के पीछे उनके पिता सुखवीर सिंह उनकी मां का बड़ा योगदान मानते हैं और बताते हैं कि उन्होंने कुश्ती लड़ने की प्रेरणा अपने दादा से ली, जो अपने समय में पहलवान थे. रियो में भारत को पहला पदक के तौर पर कांस्य दिलाने वाली साक्षी के पिता दिल्ली में बस कंडक्टर हैं और उन्होंने कुश्ती कभी नहीं लड़ी.
राजस्थान के पाली जिले के गोडवाड़ आँचल की खबरें , गोडवाड़ वासियों के हिट में ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं जागरूकता लाने का छोटा सा प्रयास। इस ब्लॉग में नाडोल , सादरी , देसूरी , रानी , फालना , मारवाड़,पाली आदि स्थानों की खबरों के साथ देश विदेश के घटना क्रम पर मर्यादित टिप्पणी प्रेषित की जाएगी। ये ब्लॉग मुख्य रूप से रानी से संचालित होगा।