न्यूज़ नेटवर्क : 10 अगस्त जानकारी के अनुसार माउन्ट आबू नक्की झील ओवरफ्लो हो चुकी है। अच्छी बारिश के बाद राजस्थान का स्वर्ग कहे जाने वाले अरावली की गोद में बसे माउंट आबू शहर का नजारा मन को लुभाने वाला बन चूका है। अधिक जानकारी के लिए पढ़े http://www.abutimes.com/nakki-lake-mount-abu-overflow/
राजस्थान के पाली जिले के गोडवाड़ आँचल की खबरें , गोडवाड़ वासियों के हिट में ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं जागरूकता लाने का छोटा सा प्रयास। इस ब्लॉग में नाडोल , सादरी , देसूरी , रानी , फालना , मारवाड़,पाली आदि स्थानों की खबरों के साथ देश विदेश के घटना क्रम पर मर्यादित टिप्पणी प्रेषित की जाएगी। ये ब्लॉग मुख्य रूप से रानी से संचालित होगा।