सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Local लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गोडवाड़ क्षेत्र में जारी है जोरदर बारिश का दौर

रानी 23 जुलाई : गोडवाड़ आंचल में भारी बारिश जारी है।  लोगो को दो दिन से सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुएहै।  गोडवाड़ के लगभग सभी नदी और नाले उफान पर है।  बड़े बांधो में पानी की आवक में तेजी हुयी है तथा छोटे बांध छलक  चुके है। तालाबों में चादर चल रही है। तेज बहाव वाली नदियों के किनारे पर एहतियात के तोर पर आवाजाही रोक दी गयी है। लोगो को बहाव में वाहन न उतरने को कहा गया है। 

बाली उपखण्ड के दांतीवाड़ा गांव में गांव के पास रास्ते मे आया बड़ा मगरमछ

बाली उपखण्ड के दांतीवाड़ा गांव में गांव के पास रास्ते मे आया बड़ा मगरमछ बाली उपखण्ड के दांतीवाड़ा गांव में गांव के पास रास्ते मे आया बड़ा मगरमछ।  रात करीब 9 बजे की घटना।  उपखण्ड अधिकारी बाली को रात को ही अवगत कराने के बाद भी सबुह तक नही पहुँचा वनविभाग , रास्ते के पास खेत की बाड़ से खेत मे घुसा ,ग्रामीणों में भय ,खेत आबादी के पास,आबादी में भी मगरमछ के आने का खतरा,खेत मे खड़ी है ज्वार के हरे चारे की फसल ।

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल : नियाज मोहम्मद ( देसूरी एंटरप्राइजेज )

देसूरी ( पाली जिला ) :  मन में सेवा का भाव  रखने वाले लोग किसी मोके का इंतजार नहीं करते है उसी तरह देसूरी निवासी नियाज़ मोहम्मद गौवंश की सेवा के लिए आगे आये है। नियाज़ मोहम्मद एक व्यवसायी है और देसूरी इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान  के मालिक है। इन्होने पचास हजार के लागत का चारा स्थानीय बायोसा मंदिर की गोशाला को भेट किया है।  विगत के गौशाला में १२५ के लगभग गोवंश है और उनकी देख रेख के लिए प्रबंध भी है। गोडवाड़ की आवाज की तरफ से नेक दिल नियाज़ मोहम्मद को हार्दिक शुभमनाये।

देखिये फोटो में : पूरा सिरोही उमड़ पड़ा, शहीद को अंतिम विदाई देने।

नागानी 13.09.2016 सिरोही के नागानी के रविवार को कश्मीर में आतंकवादियो के साथ लड़ते हुए शहीद वीर रमेश चौधरी के अंतिम विदाई। ..

घाणेराव कस्बे मे देव झुलनी इगरियास को राम रेवाड़ी को देखने पहुचा आस्था का जन सैलाब।

घाणेराव कस्बे मे देव झुलनी इगरियास को राम रेवाड़ी को देखने पहुचा आस्था का जन सैलाब।

रातों रात किसान का कुआँ हुआ धराशाई, कुदरत की दोहरी मार

कल तक सब कुछ बढीया था. एक साधारण परिवार खेतीवाडी वाला किसान  नुरमोहमद पुत्र मेहराबखाॅ (बाबू भाई ) मकराणी मुस्लिम निवासी गाॅथी तहसील देसुरी जिसका कुआ रातों रात जमीन के अंदरधस गया जल की जगह थल हो गया इसी कुएँ पर एक बड़ा पिपल का पेड़ भी गायब हो गया वो भी कुएँ मे समा गया खेती के दौरान सिंचाई कराने एकमात्र  साधन था वो भी   कुदरत  ने   छीन  लिया ।पहले  अतिव्रष्टि ने फसल नष्ट कर के रूलाया और अब यह एक नई मुश्किल खडी हो गई  ।                         सरकार से किसी प्रकार की कोई सहायता योजना से किसान परिवार को कोई लाभ मिले कुएँ नवीनीकरण का तो लाभान्वित परिवार का भला हो सकता हैं                         लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ( गाथी ) की रिपोर्ट 

घाणेराव शहीद हसन वली बाबा के दरवाजे के पास तिन ट्रक फस जाने से रास्ता हुआ जाम ।

घाणेराव शहीद हसन वली बाबा के दरवाजे के पास तिन ट्रक फस जाने से रास्ता हुआ जाम । देखिये फोटो में अभी तक के सुचना मिले के आधार पर... न्यूज़ रिपोर्ट 

8 फुट की गणपति प्रतिमा , 1008 लड्डुओं का लगता हे भोग

घाणेराव  । कस्बे की ऐतिहासिक मन्दिर रिद्धि सिद्धि गणपति मन्दिर मे गणेश चर्तुर्थि स्थापना दिवस पर 8 फुट की गणपति  प्रतिमा जो रिद्धि सिद्धि सहित पुरे भारत मे विख्यात हे  क्योकि रिद्धि सिद्धि सहित गणपति  प्राचीन मन्दिर के नाम से  विख्यात हे। जहा पर 1008 लड्डुओं का भोग लगया हे वही यहा पर कुँवारे युवक युवतियां मन्नत मागने पर उनकी मन्नत जल्द पूरी होती हे । गजेन्द्र पूरी रिद्धि सिद्धि गणपति मन्दिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया की  रिद्धि सिद्धि गणपति मन्दिर सदियो पुराना मन्दिर हे यहा पर जोधपुर दरबार जसवंत सिंह के समय पर  सन्त मोतिगिरि ने तपस्या कर योग सिद्धि के चमत्कार से जोधपुर से यहा प्रतिमा लाई गई जो विशेषता की बात यह हे की यह प्रतिमा मानव कद 8फुट की रिद्धि सिद्धि सहित गणपति की प्रतिमा हे जो ऐसी जो  पुरे राजस्थान मे ऐसी प्रतिमा कही नही हे।सगमरमर के पत्थर पे काबुली कारीगरों के द्वारा तरासा गया हे ।जोधपुर दरबार जसवंत सिंह के राज दरबार के समय से इस मन्दिर को गुरु द्वारे के रूप में नाम मिला ।इस प्राचीन मन्दिर को 2006 के करीब तारा चन्द देसूरी ने...

जवाई बांध की ताजा स्थति

जवाई बांध    का जलस्तर   आज 11 अगस्त  दोपहर 3 बजे तक 46.20 फिट जवाई बांध का जलस्तर   आज 12 अगस्त  47.10 तक पहुच गया है आवक अभी जारी है

जालोर मेंन बाजार में लगी आग पेट्रोल पंप और कई दुखानो को लिया समेट में

जालोर में बाजार में पेट्रोल ट्रैंकर  में लीकेज की वजह से आग लगी... पेट्रोल नालियो में बहा और नालियो में आगे लगने से स्थानीय लोग और दुकान दर चकित रहा गये। आबादी वाली इलाको से पेट्रोल पंप को दूर रखा जाये तो भविष्य में किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचा जा सकता है

ख़राब मौसम के कारण समय सीमा में बदलाव के बाद पहुची रानी मुख्यमंत्री राजे , सोजत विधायक संजना आगरी से मिलकर शोक व्यक्त किया।

गोडवाड़ 28 जुलाई : मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , सोजत विधायक संजना आगरी के पैतृक गांव रानी गांव में श्री कानारामजी आगरी के दुखद निधन पर शोक प्रकट करने पहुँची।   पूर्व नियोजित कार्यक्रम में खराब  मौसम के कारन चारभुजा से सड़क मार्ग होते हुए  रानी पहुचे । न्यूजनेटवर्क की हाल जानकारी के अनुसार सुचना

सोजत में बारिश से आज दोपहर हल्की रहत

सोजत  काफी दिनो से तेज गर्मी की मार झेल रहे क्षैत्रवासीयो को सोमवार को दोपहर बाद आई बरसात से थोडी राहत मिली परन्तुु  बरसात के शुरू होते ही बिजली गुल हो जाने से परेशानी का सामना करना पडा