सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

देसूरी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल : नियाज मोहम्मद ( देसूरी एंटरप्राइजेज )

देसूरी ( पाली जिला ) :  मन में सेवा का भाव  रखने वाले लोग किसी मोके का इंतजार नहीं करते है उसी तरह देसूरी निवासी नियाज़ मोहम्मद गौवंश की सेवा के लिए आगे आये है। नियाज़ मोहम्मद एक व्यवसायी है और देसूरी इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान  के मालिक है। इन्होने पचास हजार के लागत का चारा स्थानीय बायोसा मंदिर की गोशाला को भेट किया है।  विगत के गौशाला में १२५ के लगभग गोवंश है और उनकी देख रेख के लिए प्रबंध भी है। गोडवाड़ की आवाज की तरफ से नेक दिल नियाज़ मोहम्मद को हार्दिक शुभमनाये।

रातों रात किसान का कुआँ हुआ धराशाई, कुदरत की दोहरी मार

कल तक सब कुछ बढीया था. एक साधारण परिवार खेतीवाडी वाला किसान  नुरमोहमद पुत्र मेहराबखाॅ (बाबू भाई ) मकराणी मुस्लिम निवासी गाॅथी तहसील देसुरी जिसका कुआ रातों रात जमीन के अंदरधस गया जल की जगह थल हो गया इसी कुएँ पर एक बड़ा पिपल का पेड़ भी गायब हो गया वो भी कुएँ मे समा गया खेती के दौरान सिंचाई कराने एकमात्र  साधन था वो भी   कुदरत  ने   छीन  लिया ।पहले  अतिव्रष्टि ने फसल नष्ट कर के रूलाया और अब यह एक नई मुश्किल खडी हो गई  ।                         सरकार से किसी प्रकार की कोई सहायता योजना से किसान परिवार को कोई लाभ मिले कुएँ नवीनीकरण का तो लाभान्वित परिवार का भला हो सकता हैं                         लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ( गाथी ) की रिपोर्ट 

बूढी महिला का आशियाना ढहा, प्रशासन बेसुध

देसूरी।क़स्बे की राईका की ढाणी में बारिश के कहर से एक गरीब  का आशियाना गिरा। दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश से क़स्बे की राईका ढाणी में अमिनाबानु पत्नी लालखां जी का मकान जमीन में धस गया,इस मकान में 70 साल की एक मात्र गरीब बूढी यह महिला रहती है। दो दिन बीत गुजर जाने के बाद भी प्रशासन का इस और ध्यान नहीं जा रहा है।