परमहंस दाती महाराज की प्रेरणा से श्री शनिधाम ट्रस्ट के पदाधिकारी और सेवादार भी पाली के बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता में जी-जान से जुटे हुए हैं। ट्रस्ट की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जोर-शोर से किए जा रहे हैं। बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत सामग्रियां वितरित की जा रही हैं। लोगों को खाने-पीने के सामान दिए जा रहे हैं। दाती महाराज स्वयं इलाकों का दौरा कर रहे हैं और बाढ़ प्रभावितों को हर संभव सहायता मुहैया करवा रहे हैं। गुरुवार को दाती महाराज ने श्री शनिधाम ट्रस्ट के दर्जनों पदाधिकारियों और सेवादारों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियां और कपड़े वितरित किए। उन्होंने सबराड़ के 50 परिवारों और उसके आसपास के गांवों के लोगों के बीच राहत सामग्रियां वितरित करवाए। ट्रस्ट की ओर से ग्रामीणों खाद्य सामग्रियों के भरे एक-एक पैकेट दिए गए, जिसमें 10 किलो आटा, 1 किलो मूंग दाल, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 500 ग्राम तेल, 250 ग्राम चाय पत्ती, 250 ग्राम मिर्च, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम धनिया, मोमवत्ती और माचिस शामिल हैं। अधिक...
राजस्थान के पाली जिले के गोडवाड़ आँचल की खबरें , गोडवाड़ वासियों के हिट में ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं जागरूकता लाने का छोटा सा प्रयास। इस ब्लॉग में नाडोल , सादरी , देसूरी , रानी , फालना , मारवाड़,पाली आदि स्थानों की खबरों के साथ देश विदेश के घटना क्रम पर मर्यादित टिप्पणी प्रेषित की जाएगी। ये ब्लॉग मुख्य रूप से रानी से संचालित होगा।