सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Social लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल : नियाज मोहम्मद ( देसूरी एंटरप्राइजेज )

देसूरी ( पाली जिला ) :  मन में सेवा का भाव  रखने वाले लोग किसी मोके का इंतजार नहीं करते है उसी तरह देसूरी निवासी नियाज़ मोहम्मद गौवंश की सेवा के लिए आगे आये है। नियाज़ मोहम्मद एक व्यवसायी है और देसूरी इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान  के मालिक है। इन्होने पचास हजार के लागत का चारा स्थानीय बायोसा मंदिर की गोशाला को भेट किया है।  विगत के गौशाला में १२५ के लगभग गोवंश है और उनकी देख रेख के लिए प्रबंध भी है। गोडवाड़ की आवाज की तरफ से नेक दिल नियाज़ मोहम्मद को हार्दिक शुभमनाये।

राजस्थान का एक ऐसा गाँव जहाँ नहीं है एक भी चाय और शराब की दूकान, अगर कोई बेचते मिलता है तो लगता है जुर्माना

500 घरों की बस्ती वाला मायापुर गांव, यहां चाय की दुकान खोलने पर जुर्माने का प्रावधान है। राजस्थान का एक ऐसा गाँव जहाँ नहीं है एक भी चाय और शराब की दूकान __ अगर कोई बेचते मिलता है तो लगता है जुर्माना __ पढ़े पूरी खबर _ . राजस्थान के अजमेर से 18 किमी दूर पीसांगन पंचायत समिति का मायापुर गांव। 500 घरों की बस्ती में करीब 5 हजार लोगों की आबादी है। गांव के 400 सालों के इतिहास में अब तक यहां चाय की एक भी दुकान नहीं खुली। बुजुर्ग ग्रामीणों का तर्क है कि चाय की दुकान पर युवा गपशप लगाकर अपना कीमती समय व्यर्थ गंवाते हैं, इससे बेरोजगारी भी बढ़ती है। साथ ही चाय से शरीर में तरह -तरह के नुकसान भी होते हैं। - गांव में चाय बेचने पर 501 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। किसी गांव में चाय की दुकान नहीं होने वाला संभवत: यह राज्य का ही नहीं, बल्कि देश का एकमात्र गांव है। - इसके साथ ही इस गांव में शराब के ठेके भी नहीं हैं। यहां तक कि बाहर से शराब पीकर आने वालों से 5001 रुपए जुर्माना वसूला जाता है। - मायापुर गांव रतना बाणोत ने बसाया था। बताते हैं कि इनके छह पुत्र थे आैर गांव में छह ही गुवाडिया थ...

कलियुग का हुनमान ...

कलियुग का हुनमान । मेरठ में हुई एक युवक की मौत का गम बांटने पहुँचे बंदर की उपस्थिति वहाँ सभी को हैरान कर गयी। मृतक के साथ उस बंदर ने ऐसा व्यवहार किया कि मानों वह मृतक का बहुत करीबी रहा हो। बंदर के हाव- भाव, प्रतिक्रिया और हरकतें बिल्कुल इंसानों जैसी थी। एनएएस कालेज में वरिष्ठ लिपिक सुरेंद्र सिंह 86/3 शास्त्री नगर में रहते हैं। सुरेंद्र सिंह का बड़ा बेटा सुनील तोमर (31) तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में वकील था। कैंसर की बीमारी से सुनील की शुक्रवार रात दिल्ली में मृत्यु हो गई। परिजन शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे उसका शव लेकर घर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद जब परिजन और आसपास के लोग गमगीन माहौल में अंतिम यात्रा की तैयारी में जुटे थे। तभी करीब पांच बजे एक बंदर भीड़ के बीच से होकर शव के पास जा बैठा। बंदर ने पहले सुनील के पैरों को छुआ और फिर उसके सिर के पास जाकर बैठ गया। जब शव को स्नान कराया गया तो इस बंदर ने भी एक व्यक्ति के हाथ से लोटा लेकर पानी शव के ऊपर डाला। ---शवयात्रा में भी हुआ शामिल... शवयात्रा में शामिल होते हुए बंदर सूरजकुंड स्थित शमशान घाट तक जा पहुंचा। उसने चिता पर लकड़...

शिक्षक हो तो ऎसे , छात्रों ने दी आसुंओं से विदाई

शिक्षक के विदाई समारोह में उमड़ पड़ा गांव रो पड़े स्कूल के बच्चे  शिक्षा में अवनीश यादव ने बदल दी थी गांव में शिक्षा की सूरत  देवरिया । गाजीपुर जिले के बभनोली निवासी अवनीश यादव की तैनाती 2009 में गौरी बाजार के  प्राथमिक विद्यालय पिपराधन्नी गांव में हुई इस गांव में अवनीश ने घर घर जाकर सम्पर्क किया  गरीब मजदूर की सख्या काफी है स्कूल नही आते घर घर जाकर सम्पर्क करना शुरू किया और  पढ़ाई के गुण बताने लगे खेल खुद से बच्चों  को जागरूक करने लगे यहाँ शिक्षा की यह अलख पुरे गांव में जगने लगी गांव के लोग अवनीश को  अपने बेटे की तरह मानने लगे उन्होंने कई पुरस्कार पाये उनका सरकारी स्कूल किसी बड़े कान्वेंट को फेल कर दिया थी की अचानक उनका तबादला गाजीपुर हो गया  गांव वालो ने उनका विदाई की पूरा गांव भावुक हो गये स्कूल के बच्चे रोने लगे अवनीश भी खूब रोये  क्या बूढ़े क्या जवान क्या बच्चे  हर लोगो की दशा एक तरह थी  हर  शख्स यही कह रहा था शिक्षक हो तो ऐसा ।। सोर्स :  फेसबुक पेज 

साक्षी मलिक ने भारत को रियो ओलंपिक में दिलाया पहला कास्य पदक

साक्षी मलिक  भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक के इतिहास रचने के पीछे उनके पिता सुखवीर सिंह उनकी मां का बड़ा योगदान मानते हैं और बताते हैं कि उन्होंने कुश्ती लड़ने की प्रेरणा अपने दादा से ली, जो अपने समय में पहलवान थे. रियो में भारत को पहला पदक के तौर पर कांस्य दिलाने वाली साक्षी के पिता दिल्ली में बस कंडक्टर हैं और उन्होंने कुश्ती कभी नहीं लड़ी. 

बाढ़ प्रभावितों के बीच दाती महाराज, श्री शनिधाम ट्रस्ट कर रहा है हर संभव सहायता

परमहंस दाती महाराज की प्रेरणा से श्री शनिधाम ट्रस्ट के पदाधिकारी और सेवादार भी पाली के बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता में जी-जान से जुटे हुए हैं। ट्रस्ट की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जोर-शोर से किए जा रहे हैं। बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत सामग्रियां वितरित की जा रही हैं। लोगों को खाने-पीने के सामान दिए जा रहे हैं। दाती महाराज स्वयं इलाकों का दौरा कर रहे हैं और बाढ़ प्रभावितों को हर  संभव सहायता मुहैया करवा रहे हैं। गुरुवार को दाती महाराज ने श्री शनिधाम ट्रस्ट के दर्जनों पदाधिकारियों और सेवादारों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियां और कपड़े वितरित किए। उन्होंने सबराड़ के 50 परिवारों और उसके आसपास के गांवों के लोगों के बीच राहत सामग्रियां वितरित करवाए। ट्रस्ट की ओर से ग्रामीणों खाद्य सामग्रियों के भरे एक-एक पैकेट दिए गए, जिसमें 10 किलो आटा, 1 किलो मूंग दाल, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 500 ग्राम तेल, 250 ग्राम चाय पत्ती, 250 ग्राम मिर्च, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम धनिया, मोमवत्ती और माचिस शामिल हैं। अधिक...

जवाई बांध की ताजा स्थति

जवाई बांध    का जलस्तर   आज 11 अगस्त  दोपहर 3 बजे तक 46.20 फिट जवाई बांध का जलस्तर   आज 12 अगस्त  47.10 तक पहुच गया है आवक अभी जारी है

नक्की झील ओवरफ्लो , पश्चिमी राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर जारी।

न्यूज़ नेटवर्क : 10 अगस्त जानकारी के अनुसार माउन्ट आबू  नक्की झील ओवरफ्लो हो चुकी है। अच्छी बारिश के बाद राजस्थान का स्वर्ग कहे जाने वाले अरावली की गोद में बसे माउंट आबू शहर का नजारा मन को लुभाने वाला बन चूका है। अधिक जानकारी के लिए पढ़े http://www.abutimes.com/nakki-lake-mount-abu-overflow/

जालोर मेंन बाजार में लगी आग पेट्रोल पंप और कई दुखानो को लिया समेट में

जालोर में बाजार में पेट्रोल ट्रैंकर  में लीकेज की वजह से आग लगी... पेट्रोल नालियो में बहा और नालियो में आगे लगने से स्थानीय लोग और दुकान दर चकित रहा गये। आबादी वाली इलाको से पेट्रोल पंप को दूर रखा जाये तो भविष्य में किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचा जा सकता है

ख़राब मौसम के कारण समय सीमा में बदलाव के बाद पहुची रानी मुख्यमंत्री राजे , सोजत विधायक संजना आगरी से मिलकर शोक व्यक्त किया।

गोडवाड़ 28 जुलाई : मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , सोजत विधायक संजना आगरी के पैतृक गांव रानी गांव में श्री कानारामजी आगरी के दुखद निधन पर शोक प्रकट करने पहुँची।   पूर्व नियोजित कार्यक्रम में खराब  मौसम के कारन चारभुजा से सड़क मार्ग होते हुए  रानी पहुचे । न्यूजनेटवर्क की हाल जानकारी के अनुसार सुचना