सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जालोर मेंन बाजार में लगी आग पेट्रोल पंप और कई दुखानो को लिया समेट में

जालोर में बाजार में पेट्रोल ट्रैंकर  में लीकेज की वजह से आग लगी... पेट्रोल नालियो में बहा और नालियो में आगे लगने से स्थानीय लोग और दुकान दर चकित रहा गये। आबादी वाली इलाको से पेट्रोल पंप को दूर रखा जाये तो भविष्य में किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचा जा सकता है

ख़राब मौसम के कारण समय सीमा में बदलाव के बाद पहुची रानी मुख्यमंत्री राजे , सोजत विधायक संजना आगरी से मिलकर शोक व्यक्त किया।

गोडवाड़ 28 जुलाई : मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , सोजत विधायक संजना आगरी के पैतृक गांव रानी गांव में श्री कानारामजी आगरी के दुखद निधन पर शोक प्रकट करने पहुँची।   पूर्व नियोजित कार्यक्रम में खराब  मौसम के कारन चारभुजा से सड़क मार्ग होते हुए  रानी पहुचे । न्यूजनेटवर्क की हाल जानकारी के अनुसार सुचना

सोजत में बारिश से आज दोपहर हल्की रहत

सोजत  काफी दिनो से तेज गर्मी की मार झेल रहे क्षैत्रवासीयो को सोमवार को दोपहर बाद आई बरसात से थोडी राहत मिली परन्तुु  बरसात के शुरू होते ही बिजली गुल हो जाने से परेशानी का सामना करना पडा