जालोर में बाजार में पेट्रोल ट्रैंकर में लीकेज की वजह से आग लगी... पेट्रोल नालियो में बहा और नालियो में आगे लगने से स्थानीय लोग और दुकान दर चकित रहा गये। आबादी वाली इलाको से पेट्रोल पंप को दूर रखा जाये तो भविष्य में किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचा जा सकता है
राजस्थान के पाली जिले के गोडवाड़ आँचल की खबरें , गोडवाड़ वासियों के हिट में ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं जागरूकता लाने का छोटा सा प्रयास। इस ब्लॉग में नाडोल , सादरी , देसूरी , रानी , फालना , मारवाड़,पाली आदि स्थानों की खबरों के साथ देश विदेश के घटना क्रम पर मर्यादित टिप्पणी प्रेषित की जाएगी। ये ब्लॉग मुख्य रूप से रानी से संचालित होगा।