साक्षी मलिक भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक के इतिहास रचने के पीछे उनके पिता सुखवीर सिंह उनकी मां का बड़ा योगदान मानते हैं और बताते हैं कि उन्होंने कुश्ती लड़ने की प्रेरणा अपने दादा से ली, जो अपने समय में पहलवान थे. रियो में भारत को पहला पदक के तौर पर कांस्य दिलाने वाली साक्षी के पिता दिल्ली में बस कंडक्टर हैं और उन्होंने कुश्ती कभी नहीं लड़ी.
29 जुलाई 2017 : जवाईबांध ( सुमेरपुर ) जिले में भारी बारिश के बाद कल शाम तक जवाईबांध के 13 में से 11 गेट खोले गए थे। 1963 के बाद पहले बार 10 वा गेट खोला गया। 54 बाद जवाईबांध में इतनी पानी की आवक हुयी है। बांध से निकलने वाली जवाई नदी जालोर जिले के कई गावो को प्रभावित करती है। कल रात भर प्रशासन लोगो को अलर्ट करता रहा। निचले इलाको के गावों को खाली करवाया गया। मध्य रात्रि में पानी की आवक धीमी पड़ने के बाद 7 गेट बंद किये गए , जिससे जालोर जिले वासियों को थोड़ी सी राहत मिली। ताजा जानकारी के अनुसार अभी 11 मेसे 3 गेट खुले है। #जवाईबांध #jawaiBandh #rajasthanRain
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें