शिक्षक के विदाई समारोह में उमड़ पड़ा गांव रो पड़े स्कूल के बच्चे
शिक्षा में अवनीश यादव ने बदल दी थी गांव में शिक्षा की सूरत
देवरिया । गाजीपुर जिले के बभनोली निवासी अवनीश यादव की तैनाती 2009 में गौरी बाजार के प्राथमिक विद्यालय पिपराधन्नी गांव में हुई इस गांव में अवनीश ने घर घर जाकर सम्पर्क किया गरीब मजदूर की सख्या काफी है स्कूल नही आते घर घर जाकर सम्पर्क करना शुरू किया और पढ़ाई के गुण बताने लगे खेल खुद से बच्चों को जागरूक करने लगे यहाँ शिक्षा की यह अलख पुरे गांव में जगने लगी गांव के लोग अवनीश को अपने बेटे की तरह मानने लगे उन्होंने कई पुरस्कार पाये उनका सरकारी स्कूल किसी बड़े कान्वेंट को फेल कर दिया थी की अचानक उनका तबादला गाजीपुर हो गया गांव वालो ने उनका विदाई की पूरा गांव भावुक हो गये स्कूल के बच्चे रोने लगे अवनीश भी खूब रोये क्या बूढ़े क्या जवान क्या बच्चे हर लोगो की दशा एक तरह थी
हर शख्स यही कह रहा था शिक्षक हो तो ऐसा ।।
सोर्स : फेसबुक पेज
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें