कल तक सब कुछ बढीया था. एक साधारण परिवार खेतीवाडी वाला किसान नुरमोहमद पुत्र मेहराबखाॅ (बाबू भाई ) मकराणी मुस्लिम निवासी गाॅथी तहसील देसुरी जिसका कुआ रातों रात जमीन के अंदरधस गया जल की जगह थल हो गया इसी कुएँ पर एक बड़ा पिपल का पेड़ भी गायब हो गया वो भी कुएँ मे समा गया खेती के दौरान सिंचाई कराने एकमात्र साधन था वो भी कुदरत ने छीन लिया ।पहले अतिव्रष्टि ने फसल नष्ट कर के रूलाया और अब यह एक नई मुश्किल खडी हो गई ।
सरकार से किसी प्रकार की कोई सहायता योजना से किसान परिवार को कोई लाभ मिले कुएँ नवीनीकरण का तो लाभान्वित परिवार का भला हो सकता हैं
लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ( गाथी ) की रिपोर्ट
सरकार से किसी प्रकार की कोई सहायता योजना से किसान परिवार को कोई लाभ मिले कुएँ नवीनीकरण का तो लाभान्वित परिवार का भला हो सकता हैं
लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ( गाथी ) की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें