सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आज

राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आज जारी हो सकते है।
इस परीक्षा को देने वाले लाखो विद्यार्थो को आज रिजल्ट का इंतजार रहेगा।

यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जारी किए जाएंगे। आप यह रिजल्ट http://rajresults.nic.in/ पर भी देख सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम का ऐलान राज्य के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी करेंगे। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 1098921 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बोझ नहीं वरदान है बेटियां, पिता को किया लीवर डोनेट

मिर्ज़ापुर - बेटियां माता पिता के लिए बोझ नहीं  वरदान है ये साबित किया है मिर्ज़ापूरा में रहने वाली वीणा ने । वीणा  ने अपने पिता को लीवर डोनेट कर उनकी जान बचाइ। वीणा के पिता रवि प्रकाश त्रिपाठी हालत दिनोदिन बिगड़ती चली जा रही थी।  डॉक्टर्स ने उनकी बीमारी का इलाज  लिए लीवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी।  रवि प्रकाश ने परिवार के सदस्यों से बात की कोई भी लीवर  डोनेट करने आगे नहीं आया , यहाँ तक के उनका बेटा भी नहीं। बेटे सहित परिवार के कई लोगो की लीवर देने इनकार जैसे ही वीणा को पता लगा उसने बिना कुछ सोचे  अपने ससुराल वालो  लीवर डोनेट करने की अनुमति ली।  मौत मुँह पर खड़े अपने पिता को बचाने के लिए अपनी दो छोटी बेटियों की चिंता छोड मुस्कुराते हुए ऑपरेशन थिएटर में चली गयी। 25 वर्षीया वीणा खुद दो बेटियों की माँ है   वीणा का साहसी कदम सफल रहा डॉक्टर का ऑपरेशन  सफल रहा फ़िलहाल पिता और पुत्री हॉस्पिटल में है। आज वीणा की हर जगह चर्चा हो रही है, किस प्रकार एक बेटी ने अपने पिता के प्राणो की रक्षा की। बेटियों को गर्व है वीणा पर

जवाई बांध अपडेट : पानी की आवक धीमी , 11 में से सिर्फ 3 गेट खुले है , गेज 59

29 जुलाई 2017 : जवाईबांध ( सुमेरपुर )  जिले में भारी बारिश के बाद कल शाम तक जवाईबांध के 13 में से 11 गेट खोले गए थे।  1963 के बाद पहले बार 10 वा  गेट खोला गया। 54 बाद जवाईबांध में इतनी पानी की आवक हुयी है।  बांध से निकलने वाली जवाई नदी जालोर जिले के कई गावो को प्रभावित करती है।  कल रात भर प्रशासन लोगो को अलर्ट करता रहा।  निचले इलाको के गावों को खाली करवाया गया।  मध्य रात्रि में पानी की आवक धीमी पड़ने के बाद 7 गेट बंद किये गए , जिससे जालोर जिले वासियों को थोड़ी सी राहत मिली। ताजा जानकारी के अनुसार अभी 11 मेसे 3 गेट खुले है। #जवाईबांध #jawaiBandh #rajasthanRain 

नक्की झील ओवरफ्लो , पश्चिमी राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर जारी।

न्यूज़ नेटवर्क : 10 अगस्त जानकारी के अनुसार माउन्ट आबू  नक्की झील ओवरफ्लो हो चुकी है। अच्छी बारिश के बाद राजस्थान का स्वर्ग कहे जाने वाले अरावली की गोद में बसे माउंट आबू शहर का नजारा मन को लुभाने वाला बन चूका है। अधिक जानकारी के लिए पढ़े http://www.abutimes.com/nakki-lake-mount-abu-overflow/