देसूरी ( पाली जिला ) : मन में सेवा का भाव रखने वाले लोग किसी मोके का इंतजार नहीं करते है उसी तरह देसूरी निवासी नियाज़ मोहम्मद गौवंश की सेवा के लिए आगे आये है। नियाज़ मोहम्मद एक व्यवसायी है और देसूरी इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान के मालिक है। इन्होने पचास हजार के लागत का चारा स्थानीय बायोसा मंदिर की गोशाला को भेट किया है।
विगत के गौशाला में १२५ के लगभग गोवंश है और उनकी देख रेख के लिए प्रबंध भी है।
गोडवाड़ की आवाज की तरफ से नेक दिल नियाज़ मोहम्मद को हार्दिक शुभमनाये।
विगत के गौशाला में १२५ के लगभग गोवंश है और उनकी देख रेख के लिए प्रबंध भी है।
गोडवाड़ की आवाज की तरफ से नेक दिल नियाज़ मोहम्मद को हार्दिक शुभमनाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें