तेज बहाव वाली नदियों के किनारे पर एहतियात के तोर पर आवाजाही रोक दी गयी है।
लोगो को बहाव में वाहन न उतरने को कहा गया है।
राजस्थान के पाली जिले के गोडवाड़ आँचल की खबरें , गोडवाड़ वासियों के हिट में ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं जागरूकता लाने का छोटा सा प्रयास। इस ब्लॉग में नाडोल , सादरी , देसूरी , रानी , फालना , मारवाड़,पाली आदि स्थानों की खबरों के साथ देश विदेश के घटना क्रम पर मर्यादित टिप्पणी प्रेषित की जाएगी। ये ब्लॉग मुख्य रूप से रानी से संचालित होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें