सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जवाई बांध अपडेट : पानी की आवक धीमी , 11 में से सिर्फ 3 गेट खुले है , गेज 59

29 जुलाई 2017 : जवाईबांध ( सुमेरपुर )  जिले में भारी बारिश के बाद कल शाम तक जवाईबांध के 13 में से 11 गेट खोले गए थे।  1963 के बाद पहले बार 10 वा  गेट खोला गया। 54 बाद जवाईबांध में इतनी पानी की आवक हुयी है।  बांध से निकलने वाली जवाई नदी जालोर जिले के कई गावो को प्रभावित करती है।  कल रात भर प्रशासन लोगो को अलर्ट करता रहा।  निचले इलाको के गावों को खाली करवाया गया।  मध्य रात्रि में पानी की आवक धीमी पड़ने के बाद 7 गेट बंद किये गए , जिससे जालोर जिले वासियों को थोड़ी सी राहत मिली। ताजा जानकारी के अनुसार अभी 11 मेसे 3 गेट खुले है। #जवाईबांध #jawaiBandh #rajasthanRain 
हाल की पोस्ट

गोडवाड़ री आवाज में आपरो स्वागत है।

राम राम सा। . पाली मारवाड़ के गोडवाड़ आंचल की संस्कृति और विचारो को संजो का इस आवाज को सभी तक पहुंचाने  के लिए बनाया गया है ये पेज। अगर आप गोडवाड़ के निवासी है , और " गोडवाड़ की आवाज " के लिए अपने आर्टिकल भेजना चाहते है तो मुझे ईमेल कर " w3hosting.in@gmail.com".

6 अगस्त को मनाई जाएगी वीर दुर्गादास राठौर जयंती।

वीर दुर्गा दास राठौर जयंती वीरशिरोमणि दुर्गादास जी के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए : यहाँ क्लिक करे  आयोजन स्थल :  वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास पाली  और बिरामी ( सुमेरपुर ) आयोजन कर्ता : श्री क्षत्रिय युवकसंघ प्रान्त पाली-गोडवाड़ अतिथि : समस्त करणोत ( राठौर ) राजपूत परिवार 

मूसलाधार बारिश और नदी नालो के उफान की खबरों से भरा रहा 23 जुलाई रविवार का दिन

हर कोई सोने से पहले कल क्या क्या करना है इसका प्लान बना कर सोता है चाहे बड़े हो या छोटे।  जब आप सुबह उठे और उठते है आपको उजाला नहीं अँधेरा दिखे और बारिश की भीनी खुशबु और सड़को पर गिरते पानी की आवाज सुनाई दे, जी है बिलकुल ऐसा ही कुछ महसूस किया होगा आज गोडवाड़ अंचल के लोगो ने। रविवार छुट्टी का दिन पूरी तरह से छुट्टी को समर्पित हो गया ऐसी छुट्टी जिसमे आप सिर्फ घर में बेथ कर बारिश का मज़ा ले सकते और चाय पकोड़े खा सकते है। जैसे जिसे दिन बढ़ता गया  लोगो की आंखे धुप का इंतजार करने लगी पर आज बदलो ने अपना मन बना लिया था तो भला सूरज कैसे दिखे। शाम होते होते नदी और नालो के उफान की खबरे पता करने में समय बिता।  रविवार की शाम और रात महिला विश्व कप से साथ पूरी हुयी , जिसमे भारत की बेटियों ने इंग्लैंड की टीम को कड़ी टक्कर दी पर अनंततः फाइनल मैच मात्र 9 रनो से हार गयी।  

गोडवाड़ क्षेत्र में जारी है जोरदर बारिश का दौर

रानी 23 जुलाई : गोडवाड़ आंचल में भारी बारिश जारी है।  लोगो को दो दिन से सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुएहै।  गोडवाड़ के लगभग सभी नदी और नाले उफान पर है।  बड़े बांधो में पानी की आवक में तेजी हुयी है तथा छोटे बांध छलक  चुके है। तालाबों में चादर चल रही है। तेज बहाव वाली नदियों के किनारे पर एहतियात के तोर पर आवाजाही रोक दी गयी है। लोगो को बहाव में वाहन न उतरने को कहा गया है। 

बाली उपखण्ड के दांतीवाड़ा गांव में गांव के पास रास्ते मे आया बड़ा मगरमछ

बाली उपखण्ड के दांतीवाड़ा गांव में गांव के पास रास्ते मे आया बड़ा मगरमछ बाली उपखण्ड के दांतीवाड़ा गांव में गांव के पास रास्ते मे आया बड़ा मगरमछ।  रात करीब 9 बजे की घटना।  उपखण्ड अधिकारी बाली को रात को ही अवगत कराने के बाद भी सबुह तक नही पहुँचा वनविभाग , रास्ते के पास खेत की बाड़ से खेत मे घुसा ,ग्रामीणों में भय ,खेत आबादी के पास,आबादी में भी मगरमछ के आने का खतरा,खेत मे खड़ी है ज्वार के हरे चारे की फसल ।

बोझ नहीं वरदान है बेटियां, पिता को किया लीवर डोनेट

मिर्ज़ापुर - बेटियां माता पिता के लिए बोझ नहीं  वरदान है ये साबित किया है मिर्ज़ापूरा में रहने वाली वीणा ने । वीणा  ने अपने पिता को लीवर डोनेट कर उनकी जान बचाइ। वीणा के पिता रवि प्रकाश त्रिपाठी हालत दिनोदिन बिगड़ती चली जा रही थी।  डॉक्टर्स ने उनकी बीमारी का इलाज  लिए लीवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी।  रवि प्रकाश ने परिवार के सदस्यों से बात की कोई भी लीवर  डोनेट करने आगे नहीं आया , यहाँ तक के उनका बेटा भी नहीं। बेटे सहित परिवार के कई लोगो की लीवर देने इनकार जैसे ही वीणा को पता लगा उसने बिना कुछ सोचे  अपने ससुराल वालो  लीवर डोनेट करने की अनुमति ली।  मौत मुँह पर खड़े अपने पिता को बचाने के लिए अपनी दो छोटी बेटियों की चिंता छोड मुस्कुराते हुए ऑपरेशन थिएटर में चली गयी। 25 वर्षीया वीणा खुद दो बेटियों की माँ है   वीणा का साहसी कदम सफल रहा डॉक्टर का ऑपरेशन  सफल रहा फ़िलहाल पिता और पुत्री हॉस्पिटल में है। आज वीणा की हर जगह चर्चा हो रही है, किस प्रकार एक बेटी ने अपने पिता के प्राणो की रक्षा की। बेटियों को गर्व है वीणा पर