बाली उपखण्ड के दांतीवाड़ा गांव में गांव के पास रास्ते मे आया बड़ा मगरमछ बाली उपखण्ड के दांतीवाड़ा गांव में गांव के पास रास्ते मे आया बड़ा मगरमछ। रात करीब 9 बजे की घटना। उपखण्ड अधिकारी बाली को रात को ही अवगत कराने के बाद भी सबुह तक नही पहुँचा वनविभाग , रास्ते के पास खेत की बाड़ से खेत मे घुसा ,ग्रामीणों में भय ,खेत आबादी के पास,आबादी में भी मगरमछ के आने का खतरा,खेत मे खड़ी है ज्वार के हरे चारे की फसल ।
राजस्थान के पाली जिले के गोडवाड़ आँचल की खबरें , गोडवाड़ वासियों के हिट में ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं जागरूकता लाने का छोटा सा प्रयास। इस ब्लॉग में नाडोल , सादरी , देसूरी , रानी , फालना , मारवाड़,पाली आदि स्थानों की खबरों के साथ देश विदेश के घटना क्रम पर मर्यादित टिप्पणी प्रेषित की जाएगी। ये ब्लॉग मुख्य रूप से रानी से संचालित होगा।