सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल : नियाज मोहम्मद ( देसूरी एंटरप्राइजेज )

देसूरी ( पाली जिला ) :  मन में सेवा का भाव  रखने वाले लोग किसी मोके का इंतजार नहीं करते है उसी तरह देसूरी निवासी नियाज़ मोहम्मद गौवंश की सेवा के लिए आगे आये है। नियाज़ मोहम्मद एक व्यवसायी है और देसूरी इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान  के मालिक है। इन्होने पचास हजार के लागत का चारा स्थानीय बायोसा मंदिर की गोशाला को भेट किया है।  विगत के गौशाला में १२५ के लगभग गोवंश है और उनकी देख रेख के लिए प्रबंध भी है। गोडवाड़ की आवाज की तरफ से नेक दिल नियाज़ मोहम्मद को हार्दिक शुभमनाये।

राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आज

राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आज जारी हो सकते है। इस परीक्षा को देने वाले लाखो विद्यार्थो को आज रिजल्ट का इंतजार रहेगा। यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जारी किए जाएंगे। आप यह रिजल्ट http://rajresults.nic.in/ पर भी देख सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम का ऐलान राज्य के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी करेंगे। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 1098921 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

राजस्थान का एक ऐसा गाँव जहाँ नहीं है एक भी चाय और शराब की दूकान, अगर कोई बेचते मिलता है तो लगता है जुर्माना

500 घरों की बस्ती वाला मायापुर गांव, यहां चाय की दुकान खोलने पर जुर्माने का प्रावधान है। राजस्थान का एक ऐसा गाँव जहाँ नहीं है एक भी चाय और शराब की दूकान __ अगर कोई बेचते मिलता है तो लगता है जुर्माना __ पढ़े पूरी खबर _ . राजस्थान के अजमेर से 18 किमी दूर पीसांगन पंचायत समिति का मायापुर गांव। 500 घरों की बस्ती में करीब 5 हजार लोगों की आबादी है। गांव के 400 सालों के इतिहास में अब तक यहां चाय की एक भी दुकान नहीं खुली। बुजुर्ग ग्रामीणों का तर्क है कि चाय की दुकान पर युवा गपशप लगाकर अपना कीमती समय व्यर्थ गंवाते हैं, इससे बेरोजगारी भी बढ़ती है। साथ ही चाय से शरीर में तरह -तरह के नुकसान भी होते हैं। - गांव में चाय बेचने पर 501 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। किसी गांव में चाय की दुकान नहीं होने वाला संभवत: यह राज्य का ही नहीं, बल्कि देश का एकमात्र गांव है। - इसके साथ ही इस गांव में शराब के ठेके भी नहीं हैं। यहां तक कि बाहर से शराब पीकर आने वालों से 5001 रुपए जुर्माना वसूला जाता है। - मायापुर गांव रतना बाणोत ने बसाया था। बताते हैं कि इनके छह पुत्र थे आैर गांव में छह ही गुवाडिया थ...

देखिये फोटो में : पूरा सिरोही उमड़ पड़ा, शहीद को अंतिम विदाई देने।

नागानी 13.09.2016 सिरोही के नागानी के रविवार को कश्मीर में आतंकवादियो के साथ लड़ते हुए शहीद वीर रमेश चौधरी के अंतिम विदाई। ..

घाणेराव कस्बे मे देव झुलनी इगरियास को राम रेवाड़ी को देखने पहुचा आस्था का जन सैलाब।

घाणेराव कस्बे मे देव झुलनी इगरियास को राम रेवाड़ी को देखने पहुचा आस्था का जन सैलाब।

रातों रात किसान का कुआँ हुआ धराशाई, कुदरत की दोहरी मार

कल तक सब कुछ बढीया था. एक साधारण परिवार खेतीवाडी वाला किसान  नुरमोहमद पुत्र मेहराबखाॅ (बाबू भाई ) मकराणी मुस्लिम निवासी गाॅथी तहसील देसुरी जिसका कुआ रातों रात जमीन के अंदरधस गया जल की जगह थल हो गया इसी कुएँ पर एक बड़ा पिपल का पेड़ भी गायब हो गया वो भी कुएँ मे समा गया खेती के दौरान सिंचाई कराने एकमात्र  साधन था वो भी   कुदरत  ने   छीन  लिया ।पहले  अतिव्रष्टि ने फसल नष्ट कर के रूलाया और अब यह एक नई मुश्किल खडी हो गई  ।                         सरकार से किसी प्रकार की कोई सहायता योजना से किसान परिवार को कोई लाभ मिले कुएँ नवीनीकरण का तो लाभान्वित परिवार का भला हो सकता हैं                         लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ( गाथी ) की रिपोर्ट 

घाणेराव शहीद हसन वली बाबा के दरवाजे के पास तिन ट्रक फस जाने से रास्ता हुआ जाम ।

घाणेराव शहीद हसन वली बाबा के दरवाजे के पास तिन ट्रक फस जाने से रास्ता हुआ जाम । देखिये फोटो में अभी तक के सुचना मिले के आधार पर... न्यूज़ रिपोर्ट